गाजीपुर : जिले में विश्वविद्यालय की मांग तेज, छात्रनेता ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को शानदार उपाय सुझाते हुए भेजा मांगपत्र





गाजीपुर। जिले में विश्वविद्यालय के लिए एक बार फिर आवाज मुखर की गई है। विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष व छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्च शिक्षा मंत्री को संबोधित पत्र डाक से भेजा। जिसमें उन्होंने जिले के पीजी कॉलेज को ही ’राजा गाधि राज्य विश्वविद्यालय’ के रूप में स्थापित करने की मांग की है। मांग किया है कि प्रदेश के आगामी बजट में इस आशय की घोषणा कराई जाए। बताया कि जिले में एक भी विश्वविद्यालय न होने के चलते गाजीपुर के छात्रों का भविष्य दांव पर है। इसके चलते यहां के छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने में असमर्थ हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में है। कहा कि ’राजा गाधि राज्य विश्वविद्यालय’ की स्थापना से छात्रों को अपने ही जनपद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। कहा कि पीजी कॉलेज शहर के बीच व जिले के केंद्र में होने के चलते इसकी सभी क्षेत्रों से दूरी समान है। ऐसे में ये राज्य विश्वविद्यालय के लिए सबसे उपयुक्त है। बताया कि महाविद्यालय के पास पर्याप्त भूमि, संसाधन और शैक्षिक गुणवत्ता भी है, जो इसे विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए उपयुक्त बनाती है। कहा कि इसे विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने से राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा, क्योंकि महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि पर होने वाला लगभग 1.5 करोड़ रुपए का व्यय पहले से ही राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय निर्माण मंच ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री से इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और आगामी विधानसभा बजट में इसकी घोषणा करने की अपील की है। उम्मीद जताया कि सरकार उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राजकीय महिला पीजी कॉलेज में 46वें एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
गाजीपुर : आचार संहिता उल्लघंन के 31 साल पुराने मुकदमे से सांसद पप्पू यादव बरी, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया फैसला >>