गाजीपुर : राजकीय महिला पीजी कॉलेज में 46वें एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम





गाजीपुर। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के 46वें 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एसबीआई की मुख्य शाखा प्रबधंक श्वेता सुमन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पहले दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी व ओम शिवानी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं कुछ ने नाटक के माध्यम से ‘युवाओं पर सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव’ के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सपनों व महत्वाकांक्षाओं को राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा से जोड़ने की सीख दी। इसके बाद प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने स्वयंसेवी छात्राओं को पूरे उत्साह एवं मनोयोग से शिविर में आगामी 7 दिनों तक प्रतिभाग करने को प्रेरित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन सात दिनों में स्वयंसेवी छात्राओं को सीखने के अवसर व नए अनुभव प्राप्त होंगे, जिसके तहत वो एनएसएस के ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं तुम’ की भावना को चरितार्थ करते हुए अपने गोद लिए क्षेत्र कोयलाघाट, ददरीघाट, मियांपुरा व नवापुरा में जाकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर काम करेंगी। इस दौरान वो स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि मुद्दों पर रैली निकालने के साथ ही डोर टू डोर कैंपेन व नुक्कड़ नाटक करके लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करेंगी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सोनकर, डॉ गज़नफर सईद, जिला नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव, डॉ. शिव कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ निरंजन यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ शैलेंद्र यादव, राधेश्याम कुशवाहा आदि रहे। संचालन स्वयंसेवी संध्या राजभर व आभार डॉ. रामनाथ केसरवानी ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : फंफूद संदूषण से कैसे करें भंडारित अरहर के बीजों की सुरक्षा, पीजी कॉलेज के शोधार्थी ने शोध कर दी जानकारी
गाजीपुर : जिले में विश्वविद्यालय की मांग तेज, छात्रनेता ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को शानदार उपाय सुझाते हुए भेजा मांगपत्र >>