गाजीपुर : तीरंदाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी बना कांस्य विजेता, गाजीपुर की बेटी ने हिस्सा बनकर रोशन किया नाम





गाजीपुर। पश्चिम बंगाल के बोलपुर स्थित शांति निकेतन में 10 से 17 फरवरी तक चल रही राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश तीरंदाजी टीम के इंडियन राउण्ड वर्ग में यूपी की टीम ने कांस्य पदक जीत लिया है। यूपी की उक्त टीम में गाज़ीपुर की तीरंदाज लोदीपुर निवासिनी अंजली कुमारी पुत्री संजय राम ने भी प्रतिभाग करके टीम को कांस्य दिलाने में योगदान दिया था। जिसके लिए उन्हें भी कांस्य पदक दिया गया है। इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कहा कि ये गर्व की बात है कि क्षेत्रीय खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। सचिव नंदु दुबे आदि ने शुभकामनाएं दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार में होगी विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता
जखनियां : बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण, एसडीएम ने दिलाई शपथ >>