नंदगंज : नैसारा में फेल हो रही सरकार की ‘हर घर शुद्ध जल’ पहुंचाने की नीति, एक वर्ष पूर्व की गई थी बोरिंग, टंकी का नहीं शुरू हुआ निर्माण





नन्दगंज। शासन द्वारा शुरू किए गए हर घर शुद्ध पेयजल योजना के तहत नैसारा गांव में एक वर्ष पूर्व विभाग द्वारा टंकी निर्माण के लिए किया गया बोरिंग बेकार साबित हो रहा है। उस समय बोरिंग होने के बाद लोगों में आस जगी कि अब उनको भी शुद्ध पेयजल मिलेगा। लेकिन बोरिंग होने के एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी टंकी निर्माण का कार्य शुरु नहीं होने से ग्रामीणों की आस अब खत्म होने लगी है। इस बाबत गांव निवासी विनोद पांडेय, बुच्चूराम, नन्दलाल, मुख्तार आदि ने बताया कि टंकी निर्माण के लिए बोरिंग पिछले वर्ष सर्दियों के पूर्व ही की गई थी और होल की साफ सफाई भी हो गयी थी। लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरु नहीं हुआ। बताया कि इसके साथ ही गांव में पानी की सप्लाई के लिए पाइप तो डाल दी गयी है लेकिन टंकी के अभाव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कहा कि विभाग के कुछ लोग आते हैं और बोरिंग के पास नापी आदि का कार्य करके वापस चले जाते हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से टंकी का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करके शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भुजहुआं में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी में शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स एकेडमी ने वाराणसी को 4-2 से हराया, बराबरी पर रहा तीसरा मैच
सैदपुर : पुलवामा के शहीदों को नमन करने शहीद स्तंभ पहुंची गौसेवा रक्षा टीम, निकाला कैंडल मार्च >>