सैदपुर : भुजहुआं में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी में शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स एकेडमी ने वाराणसी को 4-2 से हराया, बराबरी पर रहा तीसरा मैच





सैदपुर। क्षेत्र के भुजहुआं में शिवकाल भैरव स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल तीन मैच आयोजित हुए। पहले मैच में गाजीपुर ने भुड़कुड़ा, दूसरे मैच में मेजबान शिवकाल भैरव स्पोर्टस एकेडमी ने वाराणसी को हराया। वहीं नेहरू स्टेडियम गाजीपुर एवं विवेक अकादमी वाराणसी के बीच हुआ तीसरा मैच बराबरी पर रहा। पहले मैच में नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने भुड़कुड़ा को 5-2 से हराया। दूसरे मैच मेजबान शिवकाल भैरव एकेडमी भुजहुआं ने प्रथम एकेडमी वाराणसी को 4-2 से मात दे दी। वहीं तीसरा मैच नेहरू स्टेडियम गाजीपुर बनाम विवेक एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया। खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा और इस तरह से मैच बराबरी पर खत्म हुआ। इस दौरान स्टेडियम के प्रबंधक रामपुकार सिंह ने कहा कि गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जल्द ही इस प्रतियोगिता का दायरा बढ़ाकर भारत स्तर का किया जाएगा। इस मौके पर कोच धर्मेंद्र राजभर, राहुल सिंह, निखिलेश मिश्रा, कमलेश मिश्रा, धीरज यादव, राजन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चंदौली से जोड़ने वाले गंगा पुल पर जल्द ही जाली लगने से रूकेगी जान देने की प्रवृत्ति, शासन ने स्वीकृत किया 2 करोड़ से अधिक का बजट
नंदगंज : नैसारा में फेल हो रही सरकार की ‘हर घर शुद्ध जल’ पहुंचाने की नीति, एक वर्ष पूर्व की गई थी बोरिंग, टंकी का नहीं शुरू हुआ निर्माण >>