सैदपुर : पुलवामा के शहीदों को नमन करने शहीद स्तंभ पहुंची गौसेवा रक्षा टीम, निकाला कैंडल मार्च





सैदपुर। कुछ वर्षों पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में युवा समाजिक कार्यकर्ता संघ के तत्वावधान में गौ सेवा रक्षा टीम द्वारा कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शुक्रवार की रात 9 बजे टीम के सदस्यों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला और फिर मुंसफी परिसर में लगे शहीद स्तंभ पर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीदों की याद में शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण करके वहां दीप जलाए और शहीदों की शान में नारे लगाए। संघ के अध्यक्ष रमेश यादव डबलू ने कहा कि पुलवामा के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि समाज में आपसी समरसता का भाव रहे और छोटे-बड़े की भावना का खात्मा हो सके। इस मौके पर सुजीत सिंह छोटू, पुनीत बरनवाल, अजय सोनकर मुंशी, अंबुज निषाद, विशाल नाविक, ऋषु निषाद, सूरज निषाद, मनीष यादव, अभिषेक यादव, राकेश सोनकर, संदीप निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नैसारा में फेल हो रही सरकार की ‘हर घर शुद्ध जल’ पहुंचाने की नीति, एक वर्ष पूर्व की गई थी बोरिंग, टंकी का नहीं शुरू हुआ निर्माण
सिधौना : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का भाजपा पर खतरनाक आरोप, कहा - ‘सीएम नीतीश कुमार को मारने में लगी है बीजेपी, चुनाव होते ही मार देगी’ >>