भांवरकोल : नेशनल हाईवे किनारे अंडा खा रहे किशोर व स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़, गंभीर रूप से घायल, घंटों जाम रहा हाईवे





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के भांवरकोल चट्टी के पास शुक्रवार की देर शाम एनएच 31 पर पेड़ गिरने से वहां अंडा खा रहा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। वहीं सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। भांवरकोल निवासी 15 वर्षीय लालमोहर गोंड अंडा खाने के लिए चट्टी पर गया था। वो अभी अंडा खा ही रहा था कि सुबह से ही तेज हवा चलने के कारण एक पेड़ बीच सड़क धराशायी हो गया। जिससे किशोर उसकी जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही वहां खड़ी एक स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा। वहीं बीच सड़क पर पेड़ गिरने से उजियार भरौली मार्ग घंटों तक बंद हो गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। काफी देर बाद किसी तरह से पेड़ को कटवाकर हटवाया गया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने खत्म कर ली अपनी जीवनलीला, परिजनों में कोहराम
सैदपुर : चंदौली से जोड़ने वाले गंगा पुल पर जल्द ही जाली लगने से रूकेगी जान देने की प्रवृत्ति, शासन ने स्वीकृत किया 2 करोड़ से अधिक का बजट >>