करीमुद्दीनपुर : ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने खत्म कर ली अपनी जीवनलीला, परिजनों में कोहराम


करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के नटुआ वीर बाबा मंदिर के पास स्थित पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हुई। ग्रामीण मंदिर के पास से गुजर रहे थे तो देखा कि वहां पर लाश पड़ी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जेब से मिली मोबाइल से फोन किया तो उसकी शिनाख्त महेशपुर निवासी 50 वर्षीय बेचन राम पुत्र संपत राम के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज