जखनियां : रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मातृभूमि संगठन ने सांसद को दिया पत्रक, की मांग
![](uploadedPhoto/29736.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
जखनियां। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख यात्री स्टेशन जखनियां पर गोरखपुर से कानपुर के बीच में चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस के नियमित ठहराव के लिए मातृभूमि जखनियां संगठन ने लोकसभा सांसद को पत्रक दिया और मांग की। इस दौरान तहसील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगठन ने सांसद अफजाल अंसारी को चौरी चौरा मेल ट्रेन के ठहराव के लिए पत्रक दिया और बताया कि ये मेल ट्रेन कोरोना काल के पूर्व स्थानीय स्टेशन पर रूकती थी लेकिन कोरोना काल के खत्म होने के बावजूद उसका ठहराव शुरू नहीं किया गया। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को काफी परेशानी होती है। जिस पर सांसद पत्रक को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर अमीन अंसारी, विवेक गुप्ता, शमीम अंसारी, प्रदीप पटेल, आरिफ अंसारी, अश्विनी सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज