सैदपुर : करमपुर में हो रही हॉकी प्रतियोगिता में 2 साल मेजबान टीम के पास वापस आई विजेता ट्रॉफी, कुलपति ने विजेता टीम को किया सम्मानित
![](uploadedPhoto/29737.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
सैदपुर। करमपुर के हाकी स्टेडियम में चल रहे मेंघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मारक ईनामी हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच मेजबान मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर ने अश्विनी हाकी अकादमी मैसूर को 3-0 से रौंदकर खिताब पर कब्जा जमाया। मेजबान टीम के पास ये ट्रॉफी दो सालों के बाद वापस आने के बाद सभी ने जमकर जश्न मनाया। शुक्रवार की शाम 5 बजे मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। करमपुर के खिलाड़ी शुरू से ही मैच में हावी रहे। खेल के सातवें मिनट में चंदन से गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 45वें मिनट में जूनियर इंडिया टीम के खिलाड़ी मनोज एवं 46वें मिनट में कमलेश ने गोलकर टीम का स्कोर 3-0 कर दिया। मैसूर का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं सका। करमपुर की टीम ने 3-0 से विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम व उपविजेता टीम को को मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने ट्राफी एवं ईनामी राशि क्रमशः एक लाख एवं 60 हजार रुपये प्रदान किए। ईनामी राशि यूबीआई के जोनल हेड धीरेंद्र एवं संजय सिन्हा ने प्रदान किया। इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि इस मेंघबरन सिंह हाकी स्टेडियम करमपुर से प्रदेश एवं देश को और उम्मीदें हैं। इस स्टेडियम के खिलाड़ी राजकुमार पाल एवं ललित उपाध्याय ने ओलंपिक में पदक लाकर इस जनपद समेत प्रदेश का नाम अंररराष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है। आने वाले समय में यहां से और सितारें निकलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भी यहां के विद्यालय के कई खिलाड़ी शामिल रहते हैं और टीम को विजेता बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज पहली बार यहां आई तो पता चला कि एस्ट्रोटर्फ लगा हुआ है और खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। धन्य है यहां के प्रबंधन के लोग जो इतना पुण्य का कार्य कर रहे हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने कहा कि मेरी पहली पोस्टिंग ऐसी तहसील में हुई है जहां के करमपुर गांव के खिलाड़ी ओलंपिक में पदक हासिल करते हैं, यह मेरे के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मैंने इस स्टेडियम के बारे में सुना था, लेकिन आज आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में जिस तरह खिलाड़ियों को निखारा जा रहा है वह काबिलेतारीफ है। स्टेडियम के प्रबंधक एवं पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि इस स्टेडियम का एकमात्र उद्देश्य है कि देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना। खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है। उम्मीद मात्र यही रहती है कि खिलाड़ी आगे चलकर पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन करेंगे। स्टेडियम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल एवं उत्तम सिंह सीनियर इंडिया में शामिल हैं। जूनियर इंडिया में आशू मौर्या, अजीत यादव, चंदन यादव आदि खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आए थे और उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया था, उसके बाद से खिलाड़ियों में नई उर्जा का संचार हुआ है। आने वाले समय में यहां और बेहतरीन खिलाड़ियों के निकलने की पूरी उम्मीदें हैं। इसके पूर्व शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो वंदना सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कन्हईपुर प्राथमिक स्कूल के नन्हें बच्चे प्रधानाध्यापक अवनीश यादव के नेतृत्व में स्टेडियम में आए थे और हाथों में तिरंगा लहराकर खिलाड़ियों का हौसलाफजाई कर रहे थे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत रमाशंकर उर्फ हिरन सिंह, गंगासागर सिंह, अनिकेत सिंह, आशुतोष उर्फ शालू सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनोद सिंह, डीआईओएस भाष्कर मिश्रा, प्रतिष्ठित व्यापारी रतन सिंह, यूबीआई के रिजनल हेड संजय सिन्हा, लल्लन सिंह, भीम सिंह, बिजेंद्र सिंह, कमलेश सिंह होकाड़ू, प्रभाकर सिंह, राजकुमार सिंह, कोच इंद्रदेव राजभर आदि रहे। संचालन प्राचार्य नागेंद्र पाठक ने किया।
![](uploadedPhoto/29737_1.jpg)
![](uploadedPhoto/29737_2.jpg)
![](uploadedPhoto/29737_3.jpg)
![](uploadedPhoto/29737_4.jpg)