जमानियां : गली में सीढ़ी हटाने की बात पर विवाद, दबंगों पर दुकान में घुसकर सवा लाख की लूट, तोड़फोड़ व धमकी देने का मुकदमा दर्ज





जमानियां। थानाक्षेत्र के दरौली में बीते दिनों सीढ़ी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित के पिता ने थाने में दबंगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की शाम को उनका पुत्र पीयूष कुशवाहा व सूर्यांश बाइक से गली से गुजर रहे थे। इस दौरान गली में लगी सीढ़ी को हटाने को कहा तो वहां मौजूद प्रीतम नाम के युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों वहां से चले गए। राजेंद्र ने कहा कि इसके बाद दबंगों का समूह मेरी दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद मेरे भाई राजेश को गालियां देते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की। आरोप लगाया कि वहां बिक्री के रखे गए करीब 1 लाख 29 हजार रूपए की नकदी भी लूट ली और दुकान के सामान सहित करीब 15 हजार रूपए कीमत की दवाओं को नहर में फेंककर नुकसान कर दिया। इसके बाद मेरे बेटों को जान से मारने व एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर देकर पीड़ित ने कहा कि इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ऐसे में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के कुल 568 स्कूलों का निपुण आंकलन करेंगे डायट के 164 डीएलएड प्रशिक्षु, 82 टीमें की गई गठित
जखनियां : रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मातृभूमि संगठन ने सांसद को दिया पत्रक, की मांग >>