गाजीपुर : अंधऊ में तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की हुई सीधी भिड़ंत, ट्रेलर चालक की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार


गाजीपुर। थानाक्षेत्र के अंधऊ के पास बीती रात ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा। वहीं मौके पर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर तक जाम लग गया था। बीती रात एक ट्रक गाजीपुर से मऊ की तरफ जा रहा था। वहीं मऊ की तरफ से एक ट्रेलर गाजीपुर की ओर आ रहा था। इस बीच बिराईच मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। लेकिन ट्रेलर चालक का केबिन दब जाने से वो घायल होकर उसी में फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से किसी तरह से घायल को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज