मुहम्मदाबाद : घर के बाहर बंधी दुधारू भैंस को पिकअप में लाद ले गए चोर, तहरीर



मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत में बीते दिनों पशु चोरों द्वारा रात में दुधारू भैंस को चोरी किए जाने के बाद पीड़ित ने अब जाकर थाने में तहरीर दी है। बीते 10 फरवरी की रात में गांव निवासी दुर्गा चौधरी की भैंस को पशु चोरों ने उनके घर के बाहर से खोल लिया था। जब वो उसे पिकअप में लादकर गाड़ी को स्टार्ट किए तो दुर्गा की नींद खुल गई और वो गाड़ी के पीछे दौड़े लेकिन तब तक चोर भैंस लेकर चंपत हो गए। इसके बाद पीड़ित ने काफी खोजबीन की और न पता चलने पर थाने में तहरीर दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज