शादियाबाद : महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करने वाले मुस्लिम सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज, पूर्व चेयरमैन ने दर्ज कराया मुकदमा



शादियाबाद। बीते दिनों महाकुंभ के संतों पर गंजेड़ी होने जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद फिर से महाकुंभ पर विवादित करने वाले सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन बिरनो के बद्धोपुर निवासी देवप्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में कराया गया है। बता दें कि शादियाबाद चौराहे पर संत रविदास जयंती के दौरान आयोजन किया गया था। वहां बतौर मुख्य अतिथि भाषण देते हुए मुस्लिम सांसद ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। तहरीर देते हुए देवप्रकाश सिंह ने कहा कि सांसद के इस बयान से मेरी सहित हिंदु समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।