सैदपुर : ट्रेनों में घुसकर चोरियां करने वाला शातिर अंतर्जनदीय चोर अवैध कट्टे संग गिरफ्तार, दर्ज हैं 7 मुकदमे





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रेनों में घुसकर यात्रियों के सामानों आदि की चोरियां करने वाले शातिर व अंतर्जनपदीय चोर को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दो जिलों के जीआरपी थानों में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। सूचना के आधार पर एसआई संतोष यादव कां. विवेक कुमार व आशीष कुमार के साथ भितरी अंडरपास पहुंचे। वहां बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर एक संदिग्ध मौजूद था और पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा और पकड़कर थाने ले आए। तलाशी में उसकी कमर में खोंसा हुआ अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। उसने अपना नाम कृष्णा यादव पुत्र घुरफेकन यादव निवासी परासी, नौदर, बलुआ, चंदौली बताया। छानबीन में पता चला कि उस पर गोरखपुर जीआरपी में 6 व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी में 1 मुकदमा दर्ज है। वो ट्रेनों में चोरियां करता है। जिसके बाद उसकी बाइक सीज करके उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हथौड़ा में दबंगों ने किया था सरकारी नाली पर अवैध कब्जा, तहसीलदार ने मुआयना करके ध्वस्त कराया अवैध पक्का निर्माण
शादियाबाद : महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करने वाले मुस्लिम सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज, पूर्व चेयरमैन ने दर्ज कराया मुकदमा >>