सैदपुर : करमपुर में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट तय, मेजबान व मैसूर के बीच होगी खिताबी जंग


सैदपुर। करमपुर के हॉकी स्टेडियम में चल रहे मेघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मारक ईनामी पुरुष हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी ए बनाम अश्विनी स्पोर्टस एकेडमी मैसूर कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। इसके पूर्व आज हुए सेमीफाइनल मैचों में दोनों टीमों ने विपक्षी टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल अश्विनी स्पोर्टस अकादमी मैसूर बनाम मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर बी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। निर्धारित समय तक मैच 3-3 की बराबरी पर रहा। मैसूर की तरफ से 36वें एवं 51वें मिनट में अख्तर एवं 39वें मिनट में विधान ने गोल किया। करमपुर बी के लिए 15वें एवं 48वें मिनट में गोविंदा व 32वें मिनट में धर्मेंद्र ने गोल किया। पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निर्णय में मैसूर ने करमपुर बी को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल मैच मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर ए बनाम स्पोर्टस कालेज सैफई के बीच हुआ जिसमें करमपुर ने सैफई को 3-1 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। करमपुर के लिए 12वें मिनट में त्रिलोकी, 28वें नीरज व 33वें में मनोज ने गोल किया। सैफई के लिए इकलौता गोल खेल के 46वें मिनट में हिमांशु ने किया। स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड सहित यूबीआई के जोनल हेड धीरेंद्र जैन, पूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय हरिकेश सिंह, अंबरीश सिंह भोला आदि रहेंगे।