सैदपुर : देवकली की महिला पंचायत सहायकों ने तहसील में सौंपा पत्रक, सुरक्षा कारण बता क्रॉप सर्वे की ड्यूटी हटाने की मांग





सैदपुर। नगर स्थित तहसील में देवकली ब्लॉक की महिला पंचायत सहायतों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा और अपनी ड्यूटी क्रॉप सर्वे से हटवाने की मांग की। गुरूवार को देवकली की महिला पंचायत सहायक तहसील में पहुंचीं। वहां उन्होंने अपनी सुरक्षा आदि को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को पत्रक सौंपा। कहा कि प्रशासन द्वारा महिला पंचायत सहायकों से क्रॉप सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। कहा कि उक्त कार्य के लिए हम महिला कर्मचारियों को आबादी से दूर सुनसान क्षेत्रों में मौजूद खेतों में भी अकेले ही जाना पड़ रहा है। ऐसे में हमें सुरक्षा का खतरा है। कहा कि हमारे परिजन भी उक्त अवधि में परेशान रहते हैं और कभी अप्रिय घटना होने की आशंका से हर वक्त चिंतित रहते हैं। कहा कि या तो प्रशासन हमारी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले या फिर हमारी ड्यूटी क्रॉप सर्वे से हटाकर हमें ड्यूटी से मुक्त करें। इसके लिए लिखित आश्वासन की मांग की। इस मौके पर पूजा यादव, प्रतिभा यादव, सारिका यादव, प्रियंका गौतम, कविता पाल आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंककर भागे नृशंस पति को पुलिस ने 2 सप्ताह बाद किया गिरफ्तार, गया जेल
सैदपुर : करमपुर में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट तय, मेजबान व मैसूर के बीच होगी खिताबी जंग >>