सैदपुर : अफजाल अंसारी के बयान पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का पलटवार, भारतीयों को बेड़ियों में भेजने पर भी दिया जवाब





सैदपुर। भारत की धरती पर सनातन धर्म सबसे पुराना है। यह धर्म भारतीय संस्कृति की प्रतीक है। भारत में रहने वाला हर नागरिक इसको आत्मसात करता है, चाहे वह किसी भी विचारधारा का हो। महाकुंभ भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक मे से एक है। उक्त बातें राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने मलिकपुर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे कहीं। वो पत्रकारों से वार्ता करते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के उस विवादित बयान पर जवाब रहे थे, जो सांसद ने एक दिन पूर्व महाकुंभ को लेकर दिया था। उन्होंने बताया कि वो अपने मलिकपुर स्थित आवास पर अपने भतीजे ओमकार मिश्र के पुत्र आशुतोष मिश्रा की शादी के बाद बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने महाकुंभ को सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भारत की सनातन परंपरा का अद्वितीय अवसर बताया। सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर कहा कि उनका बयान चरितार्थ हो। उन्हें भी जानकारी है कि सभी लोग कुंभ में स्नान करने के बाद पुण्य के भागी होते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से ये बात कही है, अच्छा होता कि वो ऐसा व्यंग्य न करते। क्योंकि भारत की धरती पर सनातन बहुत पुराना है। ये त्योहार, पर्व, परंपराएं सनातन के प्रतीक हैं। भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इसको आत्मसात करता है, भले ही वो किसी भी विचारधारा का व्यक्ति हो। ये आवश्यक नहीं है कि जो बीजेपी, हिंदुत्व के विचारधारा वाला हो, वही इसे माने। अफजाल अंसारी को महाकुंभ पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। गाजीपुर में आगामी चुनाव पर कहा कि जनता जो भी फैसला करेगी। राज्यपाल बन जाने के बाद आगामी राजनैतिक जीवन पर कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। अगर पार्टी को जिम्मेदारी देती है तो मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। अभी भी मैं समाज के लिए लगातार काम कर रहा हूं। सामाजिक संगठनों के माध्यम से जनसेवा कर रहा हूं। सक्रिय राजनीति में पुनः वापसी का संकेत देते हुए कहा कि राजनीति मेरे लिए सेवा भाव है और आगे भी करता रहूंगा। बतौर यूपी के कैबिनेट मंत्री उनके द्वारा सैदपुर में गंगा नदी पर शिलान्यास किए गए पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने के बाबत कहा कि मेरे द्वारा पुल का शिलान्यास किया गया लेकिन अन्य दलों की सरकार ने उसे पूर्ण कराया लेकिन उसमें गुणवत्ता की काफी कमी रही है। बीते दिनों मिल्कीपुर व दिल्ली चुनाव पर कहा कि आम जनता के मन में ये बात बैठ गई है कि देश व प्रदेश में सिर्फ नरेंद्र मोदी ही सबसे सबल नेता हैं। इसलिए नरेंद्र मोदी को राज्य व देश स्तर पर मजबूत बनाएंगे, इसी का परिणाम दिल्ली व मिल्कीपुर की जीत है। अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका से बेड़ियों में बांधकर भेजने पर कहा कि पहले भी अमेरिका ने ऐसा किया था लेकिन बेड़ियों में भेजना गलत है। मुझे लगता है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी व वहां के राष्ट्रपति ट्रंप की बात हुई होगी। विदेश मंत्री ने भी स्वयं संसद में इसे ठीक कराने का बयान दिया था। भ्रष्टाचार में भारत की रैंकिंग पर कहा कि भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है। कहा कि सिस्टम के बारे में पुर्नविचार करना चाहिए। जैसे डिजिटल इंडिया शुरू हुआ, इससे जुड़े डीबीटी के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में दिया जाता है। इससे बिचौलियों की करोड़ों रूपए की अवैध कमाई खत्म हुई है। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर कि दोनों देश के प्रमुख आपस में बात कर रहे हैं। सैदपुर के विभिन्न घाटों को ठीक करने की दृष्टि से बात चली है। इस बारे में एक डीपीआर भी भेजी जा चुकी है। इसके लिए प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए और सैदपुर के घाटों को बढ़िया घाट बनाकर प्रस्तुत करना चाहिए। बूढ़ेनाथ महादेव घाट को लेकर कहा कि वहां पर जो भी थोड़ा कार्य बचा है, उसके लिए वो पर्यटन मंत्री से बात करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : करमपुर में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट तय, मेजबान व मैसूर के बीच होगी खिताबी जंग
सैदपुर : हथौड़ा में दबंगों ने किया था सरकारी नाली पर अवैध कब्जा, तहसीलदार ने मुआयना करके ध्वस्त कराया अवैध पक्का निर्माण >>