भांवरकोल : पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंककर भागे नृशंस पति को पुलिस ने 2 सप्ताह बाद किया गिरफ्तार, गया जेल



भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंकने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी मनिया-मिर्जाबाद टंकी के पास पहुंचे। वहां एक व्यक्ति वाहन के इंतजार में खड़ा था। जिसके बाद उससे पूछताछ करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्ता कर लिया और लेकर थाने आए। उसने अपना नाम रामबचन पुत्र बंझारू निवासी रसूलपुर बताया। आरोपी ने 2 सप्ताह पूर्व किसी बात से नाराज होकर अपनी पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंक दिया था और फरार हो गया था। तभी से वो फरार था। इस मामले में उसकी पत्नी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज