जंगीपुर : भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के व्यवसायी भतीजे को दबंगों ने सरेराह मारपीट कर किया घायल, हीटर खराब होने से था नाराज





जंगीपुर। नगर के वार्ड 6 में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के भतीजे को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड 6 निवासी भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता के भतीजे रतन गुप्ता ने नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नगर में ही इलेक्ट्रॉनिक के सामान की दुकान है। बताया कि बीते दिनों वार्ड 6 निवासी जिशान कुरैशी पुत्र टीमन कुरैशी मेरी दुकान से एक नया हीटर खरीदकर ले गया था। कहा कि उस पर किसी तरह के गारंटी की बात नहीं लिखी थी। इसके बाद हीटर खराब हो गया तो आरोपी जिशान गुस्से में आ गया और वो दुकान पर आकर कई बार धमकी देकर गया था। बताया कि गुरुवार की सुबह मैं अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला ही था कि तभी जिशान ने अपने पिता व भाई के साथ मेरा रास्ता रोक लिया और योजना के तहत गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मुझे मारपीट कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका उपचार कराया और उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार में ‘हमारा आंगन-हमारा बच्चे’ कार्यक्रम के तहत चयनित 80 निपुण बच्चों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित
भांवरकोल : पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंककर भागे नृशंस पति को पुलिस ने 2 सप्ताह बाद किया गिरफ्तार, गया जेल >>