सैदपुर : औड़िहार में ‘हमारा आंगन-हमारा बच्चे’ कार्यक्रम के तहत चयनित 80 निपुण बच्चों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया सम्मानित





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार स्थित कंपोजिट विद्यालय पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा व बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित 80 निपुण बच्चों को शासन के निर्देश पर पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। कहा कि सब पढ़ें, सब आगे बढ़ें। शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। शिक्षा पर सभी का बराबर का हक होता है और शिक्षा सबको बराबर का हक देने की बात भी करती है। कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर सरकार द्वारा प्री-प्राइमरी पर समुदाय जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, प्रभारी बीईओ उदयचंद, नायब तहसीलदार विजयकांत पाण्डेय, संजय सिंह, प्रधानाचार्य शकीला परवीन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : यूनियन बैंक के आधा दर्जन शाखा प्रबंधकों के साथ क्षेत्रीय प्रमुख ने की बैठक, योजनाओं को लेकर दिया निर्देश
जंगीपुर : भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के व्यवसायी भतीजे को दबंगों ने सरेराह मारपीट कर किया घायल, हीटर खराब होने से था नाराज >>