जखनियां : यूनियन बैंक के आधा दर्जन शाखा प्रबंधकों के साथ क्षेत्रीय प्रमुख ने की बैठक, योजनाओं को लेकर दिया निर्देश



जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा में यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिन्हा ने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंकों की प्रगति व किए गये कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं, किसानों, बेरोजगारों, उद्यमियों आदि के लिए जारी की गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर प्रमुखता से लोगों को लाभान्वित करवाएं। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए युवा उद्यमी योगना के तहत 5 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त लोन देकर उन्हें रोजगार करने के लिए प्रेरित करें। कहा कि पुराने दिए गए लोन के एनपीए होने वाले खातों के ग्राहकों से संपर्क कर कर्ज से मुक्त होने के तमाम उपायों के बारे में उन्हें बताकर लोन चुकाने के लिए जागरूक करें। ताकि कर्जदार बैंक लोन से मुक्त होकर पुनः लोन लेकर अपना विकास कर सकें और उन्हें साहूकारों के पास न जाना हो। इसके बाद बैंक की पुरानी योजना जैसे गोल्ड लोन, खेती के लिए यूनियन ग्रीन कार्ड योजनाओं के अंतर्गत उन्हें दिए गए पुराने लोन को जमा कर उन्हें आवश्यकता हो तो नया लोन भी देने की बात कही। शाखाओं में कस्टमर मीटिंग कर ग्राहकों को बैंक की अन्य योजनाओं की भी जानकारी देने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार, जखनियां के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार सहित हुरमुजपुर, पदुमपुर, जलालाबाद, दुल्लहपुर, बद्धूपुर, शादियाबाद, मलिकपुरा, मलेठी आदि शाखा प्रबंधक के साथ ही प्रमुख लेखाकार रवि कुमार, खजांची राकेश कुमार, नितिन साहू आदि रहे।