गाजीपुर : पाकिस्तान को तीनों युद्ध में धूल चटाने वाले सूबेदार वशिष्ठ नारायण राय का 97 की उम्र में निधन, शोक की लहर





गाजीपुर। भारत व पाकिस्तान के साथ 3 युद्धों में शामिल क्षेत्र के पचोखर निवासी वयोवृद्ध वशिष्ठ नारायण राय का निधन हो गया। वो 97 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गाजीपुर के श्मशान घाट पर सुबह 10 बजे होगा। जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि 1946 में स्व. राय भारतीय सेना में शामिल हुए थे और फिर 1975 में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए। बताया कि उन्होंने 1948, 1962 व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय रूप से भूमिका निभाई और देशसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। निधन की सूचना मिलते ही प्राचार्य सहित काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, कर्नल राजीव कुमार राय, इंजी. नवीन ओझा आदि घर पहुंचे और शोक प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का डायट टीम ने किया औचक निरीक्षण, स्मार्ट क्लास से शिक्षण देख की तारीफ
जखनियां : यूनियन बैंक के आधा दर्जन शाखा प्रबंधकों के साथ क्षेत्रीय प्रमुख ने की बैठक, योजनाओं को लेकर दिया निर्देश >>