गाजीपुर : स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवारे का हुआ समापन, जागरूकता के लिए निकली रैली, सीडीओ ने दिलाई शपथ





ग़ाज़ीपुर। बीते 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चले स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का समापन गुरूवार को किया गया। इस दौरान समापन के दौरान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विकास भवन से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए सीएमओ कार्यालय तक पहुंची। इसके पूर्व रैली को मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना करने से पूर्व सीडीओ ने जिलाधिकारी के संदेश को पढ़कर सुनाया और रैली में शामिल परिषदीय विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और कर्मियों को कुष्ठ के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। सीएमओ डॉ सुनील पांडे ने बताया कि साल 2025 के लिए ‘मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रांतियां को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए’ की थीम पर ये कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चला। जिसमें विभिन्न माध्यमों से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन भी जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर स्वास्थ्यकर्मियों को सुनाया गया था। वहीं समापन पर विकास भवन से निकाली गई रैली से पूर्व भी सीडीओ द्वारा संदेश सुनाकर आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि जनपद में स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के बारे में लोगों को जागरूक कर रही थी। इसके साथ ही लक्षणों के आधार पर रोगियों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्टिंग करने का भी निर्देश दिया गया था। बताया कि कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है। शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिसमें सुन्नपन हो, खुजली ना हो, पसीना ना आता हो, वो कुष्ठ रोग हो सकता है। कान पर गांठें होना, हथेली और तलवों पर सुन्नपन होना भी कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। बताया कि कुष्ठ रोग से दिव्यांग हो चुके व्यक्ति को सर्जरी के लिए रेफर किए जाने पर विभाग द्वारा 8 हजार रूपए की सहायता राशि भी दी जाती है। एसीएमओ डॉ जे एन सिंह, डॉ मनोज सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी अध्यापक के साथ ही कुछ विभाग के कर्मचारी और परिषदीय विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : शताब्दी न्यूज की खबर के चलते 24 घंटों में अपने परिजनों से मिला मासूम, कई घंटों से था गायब
सैदपुर : अंधता निवारण के तहत सैदपुर सीएचसी में लगा शिविर, 18 बुजुर्गों के आंखों में पुनः लौटी रोशनी >>