भीमापार : वर्षों से सफेद हाथी साबित हो रहा बड़ागांव में लाखों की लागत से बना पशु अस्पताल, दो साल से नहीं है किसी चिकित्सक व कर्मी की तैनाती





भीमापार। क्षेत्र के बड़ागांव में बना पशु अस्पताल इस समय सफेद हाथी साबित हो रहा है। लाखों रुपये की लागत से पशु अस्पताल के लिए बना ये भवन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते बर्बाद होता जा रहा है। अस्पताल में हमेशा ताला लटकता रहता है। डॉक्टर और फार्मासिस्ट की भी तैनाती नहीं है। जिससे क्षेत्र के किसान मजबूरन झोलाछाप चिकित्सकों से अपने पशुओं का इलाज कराने को विवश हैं। बता दें कि बड़ागांव में लगभग एक दशक पहले पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया गया था। इसका निर्माण होने से क्षेत्रीय पशुपालकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन पिछले दो वर्ष से यहां पर चिकित्सकों व फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं है। बड़ागांव निवासी भाजपा नेता सच्चिदानन्द सिंह के प्रयास से इस अस्पताल का निर्माण हुआ था। पहले तैनात पशु चिकित्सक रमेश यादव के दो वर्ष पहले स्थानांतरण के बाद आज तक यहाँ पर किसी पशु चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। यहाँ पर परसनी के पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश सिंह को चार्ज मिला हुआ है। बड़ागांव के पशु अस्पताल समेत कुल 4 अस्पतालों का चार्ज इनके जिम्मे है। सप्ताह में एक दिन या दो दिन यहां आते हैं। लेकिन कब आते हैं, इसकी जानकारी पशुपालकों को नहीं है। इसके अलावा यहां पर किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं है। जिससे ये पशु अस्पताल चिकित्सकों के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्षेत्र में यही एकमात्र पशु अस्पताल है, लेकिन ये भी प्रशासन की अनदेखी के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र के मंगारी, दलीपरायपट्टी, पचरुखवां, मलौरा, महुरसां, बिजरवां, मखदुमपुर, सेमरौल, नाथूपुर, मई, बरेहता, खिदिरपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के पशुपालक इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। ऐसे में इन गांवों के पशुपालकों को भटकना पड़ रहा है। पशुओं के बीमार होने पर मजबूरन झोलाछाप की शरण लेनी पड़ती है। जहाँ पर उनकी जेबें ढीली हो रही हैं। जिस कारण पशुपालकों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। राधेश्याम सिंह, अतुल कुमार पांडेय, नाथा राम, श्यामनाथ सिंह, टिंकू सिंह, राजीव सिंह, राजेश यादव आदि क्षेत्रीय पशुपालकों ने तत्काल चिकित्सक व फार्मासिस्ट की तैनाती कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : तत्कालीन रेल राज्यमंत्री ने बनवा दी सड़क लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं बनाई नाली, 5 साल से लोगों के घरों सामने ही बह रहा गंदा पानी
सादात : मुस्लिम युवक ने नाबालिग को भगाया, परिजनों ने आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा >>