भीमापार : तत्कालीन रेल राज्यमंत्री ने बनवा दी सड़क लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं बनाई नाली, 5 साल से लोगों के घरों सामने ही बह रहा गंदा पानी



भीमापार। क्षेत्र के सैदपुर-बहरियाबाद के मुख्य मार्ग पर स्थित भीमापार बाजार में नाली निर्माण न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 7 वर्ष पहले बाजार में आरसीसी रोड बनाया गया था। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जिसके चलते पूरे बाजार में लोगों के घरों के सामने ही उनके घरों का गंदा पानी बह रहा है। इसके कारण आमजन का बुरा हाल है। जबकि शासन द्वारा विभिन्न पंचायतों में बड़े पैमाने पर मनरेगा सहित अन्य मदों से विकास कार्य कराये जा रहे हैं। लेकिन भीमापार बाजार में नाली का निर्माण कराने के लिये कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण नाली के पानी की पूर्ण रूप से निकासी नहीं हो रही है। बता दें कि गर्मी में लोग किसी तरह से रह लेते हैं लेकिन बारिश के दिनों में भीमापार वासियों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ती हैं। पांच वर्ष से अधिक समय बीत गया है और नाली निर्माण के लिए कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से बाजार निवासी परेशान हैं। भीमापार निवासी लालपरीखा पटवा ने बताया कि भीमापार बाजार में पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराये जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी दीपक जायसवाल ने बताया कि जिम्मेदारों के उदासीन रवैये के कारण बाजार में नारकीय स्थिति बनी हुई है। बाजार वासियों ने जिला पंचायत सदस्य से लेकर अध्यक्ष तक से नाली निर्माण की मांग की है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। एडीओ पंचायत सादात ने कहा कि सेक्रेटरी और प्रधान द्वारा कार्ययोजना में शामिल कर जल्द ही नाली का निर्माण कराया जायेगा।