सादात : हास्य कवि की मां की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि देने जुटे लोग





सादात। क्षेत्र के धुवार्जुन निवासी प्रख्यात हास्य कवि डॉ. अशोक राय अज्ञान की माता इंद्रावती राय की स्मृति में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में लोग जुटे। बता दें कि कामता प्रसाद राय शास्त्री की पत्नी इंद्रावती देवी का बीते 31 जनवरी को निधन हो गया था। कुछ माह पहले कूल्हे की हड्डी टूटने के चलते वो बीमार चल रही थीं। श्रद्धांजलि सभा में प्रख्यात कवियों, साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा नेता पारसनाथ राय, पूर्णेन्दु त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, कवि डॉ. जयशंकर राय जय, झगड़ू, डॉ. ज्ञानचंद्र गुप्ता, डंडा बनारसी, ओमप्रकाश चौबे उर्फ ओम धीरज, रामजी राय, जयनारायण राय, वीरेन्द्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : माघी पूर्णिमा पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी हाईस्पीड कार 8 फीट गड्ढे में पलटी, 5 की हालत गंभीर
दिलदारनगर : माइनर में गिरी थी बाइक और उसके नीचे दबी थी एक युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप >>