दिलदारनगर : माइनर में गिरी थी बाइक और उसके नीचे दबी थी एक युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के फुल्ली में कटार देवी मंदिर के पास युवक का शव माइनर में मिला। उसका शव उसकी बाइक के नीचे दबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की सुबह फूली शाहपुर माइनर के बगल से गुजर रहे लोगों पानी में एक बाइक गिरी देखी और उसके नीचे एक युवक की लाश दबी हुई देखी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस पहुंची तो उसे बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त 35 वर्षीय इजहार अंसारी पुत्र जब्बार अहमद के रूप में हुई। देखने से लग रहा था कि संभवतः युवक बाइक से आया होगा और किसी वजह से पानी में गिर गया होगा। जिससे अचेत हो गया और वो बाइक के नीचे ही दब गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : हास्य कवि की मां की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि देने जुटे लोग
गाजीपुर : डीएम ने सभी सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षकों की ली बैठक, जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को लेकर सीएमओ को दिया निर्देश >>