नंदगंज : माघी पूर्णिमा पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी हाईस्पीड कार 8 फीट गड्ढे में पलटी, 5 की हालत गंभीर





नंदगंज। माघी पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार गाड़ी थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कलां के पास गड्ढे में पलट गई। जिससे उसमें सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। गहमर निवासी मनोज सिंह, पटना के मनेर स्थित सादिकपुर निवासी सुनील राय, पिंटू कुमार, दानापुर निवासी कृष्ण मोहन, विकास कुमार आदि लोग चार पहिया से माघी पूर्णिमा पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे थे। इस बीच मंगलवार की रात करीब 9 बजे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर कुसम्हीं कलां के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। जिसके चलते कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वो अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। इधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर नंदगंज थाने की पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के बच्चों का शुभकामना व 12वीं के बच्चों का हुआ विदाई समारोह, कृष्णा व मानसी बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर
सादात : हास्य कवि की मां की याद में हुई श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि देने जुटे लोग >>