करंडा : मेदनीपुर बाजार में लावारिस हाल में घूमता मिला बच्चा, नहीं बता पा रहा पता





करंडा। क्षेत्र के मेदनीपुर बाजार में बुधवार को एक बच्चा लावारिस हाल में मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके पहचान का प्रयास किया लेकिन बोल न पाने के चलते अब तक उसका पता नहीं चल सका है। मेदनीपुर बाजार में करीब 7 साल का एक बच्चा घूमते हुए मिला। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने उससे उसके माता-पिता व घर के बारे में पूछा लेकिन वो बोल नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी पड़ताल की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अपना सीयूजी नंबर 9454403452 को साझा करते हुए इस पर परिजनों की सूचना देने की अपील की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भुवनेश्वर में तृतीय राष्ट्रीय खेल समारोह में 29 राज्य के खिलाड़ियों के बीच सैदपुर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर रोशन किया जिले का नाम
जखनियां : माघी पूर्णिमा पर संत रविदास की निकाली गई भव्य झांकियां, अनुयायियों ने बताए उनके संदेश >>