जखनियां : माघी पूर्णिमा पर संत रविदास की निकाली गई भव्य झांकियां, अनुयायियों ने बताए उनके संदेश



जखनियां। माघी पूर्णिमा पर संत रविदास की प्रतिमाओं के साथ विभिन्न गांवों सहित स्थानीय कस्बे में झांकियां निकाली गईं। झांकी निकालने के दौरान अनुयायी संत रविदास का संदेश दे रहे थे। भारतीय संत परंपरा के महान प्रवर्तक, विचारक व समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर क्षेत्र के जखनियां गोविंद, गौरा खास, भुडकुडा, बुढ़ानपुर, हथियाराम, रामपुर बलभद्र, पदुमपुर, सहाबपुर आदि गांवों में झांकियां निकाली गईं। जहां संत रविदास के विचारों के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रधान नंदलाल गुप्ता, संदीप कुमार, संजय राम, रामदुलार राम, वजीर भारती, प्रवीण यादव, सर्वजीत राम आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज