देवकली : पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, उनके योगदानों को किया गया याद





देवकली। संत रविदास जयंती समारोह देवकली सहित आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास का जन्म माघ मास की पूर्णिमा को पिता राहू व मां करमा देवी के घर हुआ था। कहा कि संत रविदास धार्मिक स्वभाव के होने के साथ ही भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उनका जन्म उस समय हुआ था जब जातिवाद, छुआछूत, अंधविश्वास, रुढ़िवादिता आदि चरम सीमा पर था। कहा कि इन्हें समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके कहे मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत तो आज भी प्रचलित है। इस मौके पर पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, राजेश कुशवाहा, देवनाथ कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा सहित देवकली में सोनू तिवारी, नरेन्द्र मौर्य, चन्द्रिका राम, आशीष कुमार, बिट्टू कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार, अरविन्द कुमार, गोलू कुमार, मिठ्ठू कुमार, अजीत कुमार, रमेश कुमार, राधेश्याम राम, त्रिलोकी गुप्ता, कोमल राम, गोविन्दा प्रसाद, रिंकू सिंह आदि रहे। इसी क्रम में देवकली, पियरी, देवचंदपुर, जेवल, धरवां, चकेरी, बासूपुर, पहाड़पुर, बासूचक, नारीपंचदेवरा, भितरी, धुआर्जुन, मौधियां, मुड़ियार, कुर्बानसराय, सईचना, मउपारा, महमूदपुर, तरांव, राजमलपुर, सिकंदरा, सदकूचक, खांवपुर, चितौरा आदि स्थानों पर भी आयोजन किया गया।

सैदपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह संत रविदास की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से रविदस जयंती मनाई गई और उनकी पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों मे शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बाजे-गाजे व डीजे पर झूमते हुए युवाओं ने झांकी निकाली और अबीर गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते हुए दिखे। इसी क्रम में नगर के वार्ड एक, वार्ड 6 आदि क्षेत्रों में युवाओं ने संत रविदास की प्रतिमा के साथ जूलुस निकाला। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नवापुरा में माघी पूर्णिमा का स्नान करने गंगा किनारे पहुंचे श्रद्धालु तो वहां दिखी लाश, क्षेत्र में सनसनी
जखनियां : एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस ने चलाया अभियान, किया जागरूक >>