जखनियां : एंटी रोमियो अभियान के तहत पुलिस ने चलाया अभियान, किया जागरूक



जखनियां। स्थानीय कस्बे के चौजा तिराहा, यूनियन बैंक, जीप स्टैंड के पास भुड़कुड़ा पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थाने की कांस्टेबल सविता तिवारी, रेशमा आदि ने एंटी रोमियो के तहत क्षेत्रीय महिलाओं को किसी भी अनचाही परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों सहित कोतवाल, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारियों के सीयूजी नंबरों को साझा किया। कहा कि महिलाओं को किसी भी इमरजेंसी में इन नंबरों का उपयोग करना चाहिए। इसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी हमेशा तत्पर रहते हैं। इसके अलावा लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज के समय में साइबर अपराधी तमाम प्रलोभनों को देकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। इस तरह की कोई भी समस्या होने पर इसकी सूचना बिना विलंब किये संबंधित थाने पर दें। इस मौके पर कुसुम देवी, प्रभावती, इंदिरा, सुषमा, नयन देवी आदि रहे।