गाजीपुर : नवापुरा में माघी पूर्णिमा का स्नान करने गंगा किनारे पहुंचे श्रद्धालु तो वहां दिखी लाश, क्षेत्र में सनसनी



गाजीपुर। नगर के नवापुरा स्थित गंगा घाट के पास बुधवार को तड़के अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटने के बाद पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को मर्चरी भिजवाया गया। बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए तड़के ही गंगा किनारे पहुंचे थे। तभी वहीं पर एक अज्ञात अधेड़ की लाश लावारिस हाल में मिली। जिसके बाद सीओ सुधाकर पांडेय, कोतवाल दीनदयाल पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया है। कोतवाल ने बताया कि अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज