नोनहरा : महाकुंभ जा रहे नेपाली तीर्थयात्रियों की कार ओवरटेक करने में दीवार व शटर तोड़ते अंदर घुसी, 5 तीर्थयात्री घायल





नोनहरा। थानाक्षेत्र तलिया चट्टी के पास बीती आधी रात में तेज रफ्तार कार चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ऐसी रफ्तार बढ़ाई कि उससे फिर कार नियंत्रित नहीं हुई और वो उसे लेकर सड़क किनारे मौजूद मकान की सीढ़ी पर चढ़ते हुए शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिससे उसमें मौजूद नेपाल के तीर्थयात्रियों का जत्था घायल हो गया। संयोग अच्छा था कि मौके पर ही बने प्वाइंट में पीआरवी 112 पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने तत्काल सभी तीर्थयात्रियों को निकाला और उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। नेपाल के मवलगावोर निवासी 32 वर्षीय मनोज राय पुत्र रामलखन राय, 60 वर्षीय मिश्रीलाल पुत्र स्व. छाया राय निवासी चकरघट्टा, सरलाही, नेपाल, 55 साल के मोहन सेठ पुत्र भीमबहादुर निवासी लालबदी नेपाल, नरेंद्र प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामचंद्रम निवासी सरलाही नेपाल व 35 वर्षीय शंभू यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी चकरघट्टी नेपाल बिहार से कार को बुक करके उसी से महाकुंभ में नहाने जा रहे थे। गाड़ी मनोज चला रहे थे। अभी वो तलिया चट्टी के पास पहुंचे थे कि एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने इतनी अधिक स्पीड बढ़ा दी कि फिर उससे कार नियंत्रित नहीं हुई और वो आगे जाकर एक मकान की सीढ़ी पर चढ़ते हुए उसके शटर को तोड़ते अंदर घुस गया। घटना में कार सवार चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। सभी को पुलिसकर्मियों ने तत्काल निकालकर जिला अस्पताल भेजा। जहां से 3 तीर्थयात्रियों को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। इधर शटर तोड़ टीनशेड के अंदर घुसी कार के परखच्चे उड़ गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महाकुंभ जा रहे नेपाली तीर्थयात्रियों संग पुनः हादसा, औड़िहार तिराहे पर चालक को झपकी आने से खड़ी ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो
गाजीपुर : नवापुरा में माघी पूर्णिमा का स्नान करने गंगा किनारे पहुंचे श्रद्धालु तो वहां दिखी लाश, क्षेत्र में सनसनी >>