सैदपुर : गांव चलो अभियान को लेकर चकेरी में हुई बसपा की बैठक, सपा के अफवाह से सावधान रहने व संगठित होने की अपील





सैदपुर। बसपा द्वारा आहूत किये गांव चलो अभियान की सफलता के लिए जेवल के चकेरी में मंडल कॉर्डिनेटर अमरजीत गौतम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अमरजीत गौतम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद से काम शुरू करके हर गांव के बूथ तक जाना है। बताया कि इसके लिए हर क्षेत्र में सेक्टर प्रभारियों को लगाया गया है। कहा कि सेक्टरों की बैठक में बूथ कमेटियां बनाने का निर्णय लिया जायेगा। कहा कि बूथों पर यह देख लें कि पुराने कार्यकर्ताओं में अभी भी कितने लोग सक्रिय हैं। कहा कि सपा की फितरत है कि ये अपनी हर विपक्षी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताकर आरोप लगाते हुए अफवाह उड़ाती है। कहा कि सपा द्वारा लगाए जाने वाले इस आरोप को लेकर हमें सावधान रहना होगा और अपने कार्यकर्ताओं को जागरूक करना होगा। कहा कि नए लोगों को पार्टी से जोड़कर उनकी सभी बूथ पर जिम्मेदारी तय करनी सुनिश्चित करें। इस मौके पर युवा नेता विवेक सिंह, राजतिलक भारती, संजीव प्रधान हर्षदेव मिश्रा, आयुष, प्रशांत, उज्जवल प्रताप, जितेंद्र मानव, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जीबी इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के बच्चों का गुडलक व 12वीं के बच्चों का हुआ फेयरवेल सेरेमनी, प्रबंधक ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का दिया मंत्र
जमानियां : क्षेत्र में कई विकास कार्यों का एमएलसी ने किया शिलान्यास व लोकार्पण, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील >>