सैदपुर : जीबी इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के बच्चों का गुडलक व 12वीं के बच्चों का हुआ फेयरवेल सेरेमनी, प्रबंधक ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का दिया मंत्र


सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 10वीं के बच्चों के लिए गुडलक सेरेमनी व 12वीं के बच्चों का फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बच्चों को आगामी 3 साल, 5 साल और 10 साल तक के लक्ष्य तय करके उसी लक्ष्य पर जी-जान से मेहनत करके उसे हासिल करने का मंत्र दिया। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने कहा कि जीवन में केवल धन को महत्व न दें और इससे बचते हुए ऐसा काम करें कि उस काम का असर आपके साथ ही समाज पर भी सकारात्मक रूप से पड़े। प्रधानाचार्य एके बरतरिया, उपप्रधानाचार्य व भौतिक विज्ञान के शिक्षक किशन पांडेय, रसायन विज्ञान के शिक्षक भाग्यचंद्र विश्वकर्मा, गणित के शिक्षक शनि दुबे, जीव विज्ञान के सौरभ यादव, वाणिज्य के धनेश्वर कुमार, अभिषेक पांडेय, हिंदी के बीएस यादव, अंग्रेजी की साजदा खान आदि ने अपने विषय व परीक्षा से संबंधित बारीकियों को बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के गुर भी बताए। इसके बाद सभी ने बच्चों के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया और उन्हें भावुक होकर विदाई दी।

