गाजीपुर : डबल इंजन के एक इंजन का बैक कंप्रेशर हो गया, बड़ा चालक समझ गया कि अब पिस्टन, सिलिंडर बदलना पड़ेगा - अफजाल अंसारी



गाजीपुर। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने अखिलेश यादव के पीडीए कार्यक्रम पर बड़ा बयान दिया है। सांसद ने कहा कि सपा सुप्रीमो ने पीडीए का जो फार्मूला दिया है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है। कहा कि अखिलेश यादव के पीडीए कार्यक्रम से सरकार की नींद हराम हो गयी है। कहा कि इस समय लूट ही लूट, बेईमानी ही बेईमानी है। इसके बाद मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके बावजूद मीडिया के लोग यही चलाएंगे कि कानून का राज है तो चलाईए कि कानून का राज है। जनता समय आने पर उसका फैसला करेगी। दिल्ली व मिल्कीपुर के चुनावी नतीजे पर कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के लोगों ने अपना बयान दे दिया है। राहुल गांधी सहित अन्य पार्टियों ने बयान दिया है। योगी के बंटोगे तो कटोगे नारे पर कहा कि उन्होंने ये बयान दूसरे परिवेश में दिया था। लेकिन अगर विपक्षी दल के बड़े नेता इसे चरितार्थ कर लें तो उनका कल्याण होगा। कहा कि अगर हरियाणा व दिल्ली में मिलकर चुनाव होते तो हरियाणा में कांग्रेस व दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की सरकार होती। कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बेईमानी पर उतर आया है। कहा कि महाराष्ट्र में 5 माह में 40 लाख वोट बढ़ गया। वोटरों से अधिक वहां वोट हो गए। फर्जी वोटर लिस्ट बनाए गए। मतदाताओं को केंद्र पर नहीं जाने दिया जा रहा, कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर पार्टी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं। कहा कि इससे हम सबक लेंगे और 2027 के चुनाव में एहसास करा देंगे। कहा कि सरकार कहती है कि हम विश्वगुरू हैं और अमेरिका ने विश्वगुरू का क्या हश्र कर दिया, यहां के नागरिकों को बेड़ियों में बांधकर भेजा, भारत का पासपोर्ट 85वें नंबर पर चला गया, रूपया 86 रूपया प्रति डालर चला गया, अमेरिका अपने कार्यक्रम में सरकार को निमंत्रण नहीं दे रहा लेकिन कॉरपोरेट को बुलाता है। कहा कि ये कैसा विश्वगुरू है। इसके बाद गोदी मीडिया कहते हुए कहा कि अब आप लोग विश्वगुरू की जगह ब्रह्मांड गुरू कहना शुरू करिए। कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट आदि का समाधान करें। योगी द्वारा दिए गए बयान कि लूट की राजनीति अब खत्म हो गई है के सवाल पर कहा कि डबल इंजन में से एक इंजन का बैक कंप्रेशर हो गया है। जिससे इंजन धुंआ फेंकने लगा है। इससे बड़ा चालक समझ गया है कि अब पिस्टन व सिलिंडर बदलना पड़ेगा। बीते दिनों अखिलेश यादव व अफजाल अंसारी द्वारा चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेंट करने के सवाल पर कहा कि पहले तो आयोग बहरा व अंधा ही था लेकिन अब हमने हिला डुला कर देखा कि उसमें कोई हरकत ही नहीं है। अब आयोग मर गया है, इसलिए सफेद कपड़ा भेंट किया।