जंगीपुर : कमरे की खिड़की तोड़कर लाखों रूपए की डीजे मशीनें व कई साउंड चोरी, डीजे संचालक के उड़े होश





जंगीपुर। थानाक्षेत्र के उसरगांव के चौराहे पर चोरों ने बीती रात एक डीजे संचालक के दुकान के खिड़की तोड़कर अंदर से लाखों रूपए कीमत के डीजे मशीन समेत साउंड आदि कई उपकरण पर हाथ साफ कर दिया। जब सुबह संचालक ने शटर उठाया तो अंदर की घटना का पता चला, जिसके बाद उसे होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं लगा। गांव निवासी दीनूलाल यादव मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे संचालन आदि का काम करता है और उसके सामान रखने की जगह चौराहे पर है। उसने एक कमरे में अपना सारा सामान रखा था और वहीं से ले आने व भिजवाने का काम करता था। रोज की तरह बीती रात वो शटर बंद कर घर चला गया। इस बीच रात में कमरे के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसे और अंदर से डीजे के 7 बड़े साउंड, 2 मिक्सर मशीन, 2 रीमिक्स मशीन समेत कई अन्य मशीनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब संचालक वहां पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उसने तहरीर देते हुए बताया कि चोरी में करीब साढ़े 3 लाख रूपए का सामान गायब हुआ है। घटना के बाबत उसने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : सब्जी विक्रेता को टक्कर मारकर भाग रही कार ने बाइक सवार महिलाओं को भी मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
गाजीपुर : डबल इंजन के एक इंजन का बैक कंप्रेशर हो गया, बड़ा चालक समझ गया कि अब पिस्टन, सिलिंडर बदलना पड़ेगा - अफजाल अंसारी >>