सैदपुर : करमपुर में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए 4 मैच, बीएचयू वाराणसी ने 9-0 से मऊ को निर्ममता से रौंदा





सैदपुर। क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मारक ईनामी पुरुष हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को चार मैच खेले गए। जहां विपक्षी टीमों को हराकर चार टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया। इस दौरान पहला मैच स्पोर्टस हास्टल झांसी बनाम डीएचए गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें झांसी ने गाजीपुर को 8-1 से रौंदकर अगले चक्र में प्रवेश किया। झांसी की तरफ से खेल के 16 एवं 54वें मिनट में राहुल यादव, 20वें में प्रद्युम्न यादव, 22वें में अखिलेश यादव, 25वें में शिवम, 29वें में पवन, 32वें में अमित पाल एवं 40वें मिनट में राघवेंद्र ने गोल किया। वहीं गाजीपुर की तरफ से इकलौता गोल 34वें मिनट में मुरारी ने किया। झांसी के खिलाड़ी शुरू से अंत तक हावी रहे। दूसरे मुकाबले में बीएचयू वाराणसी ने एकतरफा मुकाबले में मऊ को 9-0 से हराकर कदम आगे बढ़ाया। बीएचयू की तरफ से खेल के दूसरे ही मिनट में वैभव यादव, चौथे में हरिकेश, 6वें में सतीश, 15, 24 एवं 38वें मिनट में रोहित, रामबाबू ने 21वें, आकाश ने 22वें एवं 30 वे मिनट में गोलकर टीम का स्कोर 9-0 कर दिया। रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल किया। तीसरे मुकाबले में स्पोर्टस हास्टल सैफई ने तरवां आजमगढ़ को 5-1 से हराया। सैफई की तरफ से प्रदीप, सुनील, हिमांशु, आनंद एवं अमन ने खेल के 23वें, 27वें, 35वें, 51वें एवं 58वें मिनट में गोल किया। तरवां की तरफ से एकमात्र गोल शिवम ने खेल के 26वें मिनट में किया। सैफई की टीम में करमपुर के आठ खिलाड़ी शामिल थे। चौथा मुकाबला करमपुर बी बनाम वाराणसी के बीच खेला गया। करमपुर बी ने वाराणसी को 2-1 से हराया। करमपुर की तरफ से 13वें मिनट में धर्मेंद्र एवं 47वें मिनट में गोविंद तथा वाराणसी की तरफ से किशन ने खेल के 30वें मिनट में गोल किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका सुनील चौधरी, सुनील गुप्ता, अल्ताफ, बृजेश, एमके कोरिया एवं योगेश सिंह रहे। स्कोरर की भूमिका में महिला कोच पूजा सिंह रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के 4 होनहार मुक्केबाजों ने मंडलीय टीम में चयनित हो रोशन किया नाम, लखनऊ व सहारनपुर में लगाएंगे पंच
सैदपुर : नारायनपुर ककरहीं के मां काली मंदिर पर हुई गोष्ठी, 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन महायज्ञ को सफल बनाने पर चर्चा >>