गाजीपुर : जिले के 4 होनहार मुक्केबाजों ने मंडलीय टीम में चयनित हो रोशन किया नाम, लखनऊ व सहारनपुर में लगाएंगे पंच



गाजीपुर। जिले के 4 मुक्केबाजों ने अपना चयन वाराणसी मंडल की टीम में कराकर जिले का नाम रोशन किया है। इस चयन में 3 बालिकाएं व एक 1 बालक को उनके वर्ग में चयनित किया गया है। इस बाबत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सबजूनियर बालिकाओं की राज्य प्रतियोगिता आगामी 12 फरवरी से सहारनपुर में व सब जूनियर बालकों की राज्य प्रतियोगिता आगामी 13 फरवरी से लखनऊ में आयोजित होनी है। ऐसे में उक्त प्रतियोगिताओं के लिए वाराणसी में सब जूनियर बालक व बालिकाओं के ट्रॉयल्स आयोजित किए गए थे। इन ट्रॉयल्स में जिला मुक्केबाजी संघ और जिला खेल कार्यालय के समन्वय से चयन कर गाजीपुर से कुल 10 खिलाड़ियों को भेजा गया था। जिसमें से चार खिलाड़ियों ने सफलता हासिल कर अपना चयन वाराणसी मंडल की टीम में पक्का कराकर जिले का नाम रोश किया है। चयनित खिलाड़ियों में दिलदारनगर के फुल्ली स्थित कृष्णा बॉक्सिंग क्लब की चांदनी मौर्या व चांदनी गुप्ता सहित शाहफैज पब्लिक स्कूल वहीं गाजीपुर की कीर्ति कौर शामिल हैं। वहीं बालक टीम में सैदपुर के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के अंकित राजभर का चयन वाराणसी मंडल की टीम में हुआ। चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि निःसंदेह ये खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाएंगे। इस मौके पर जिला मुक्केबाजी संघ के कार्यवाहक सचिव वसीम अहमद, बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, नीलेश यादव, निजामुद्दीन राइन, लाला मौर्या, ऋषभ यादव, हरिओम, विपूज कुशवाहा आदि रहे।
