सैदपुर : नारायनपुर ककरहीं के मां काली मंदिर पर हुई गोष्ठी, 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन महायज्ञ को सफल बनाने पर चर्चा





सैदपुर। क्षेत्र के नारायनपुर ककरहीं गांव स्थित मां काली मंदिर पर आगामी 19 से 22 मार्च तक 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आयोजन की सफलता के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कहा कि कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटें, इसके लिए पूरे क्षेत्र में जाकर लोगों से बताया जाएगा। कहा कि कार्यक्रम सार्वजनिक है, ऐसे में हर कोई इस कार्यक्रम से जुड़कर काम कर रहा है। गोष्ठी के दौरान कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां तय की गईं। इस मौके पर जयप्रकाश पांडेय, अनिल पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, सुनील यादव, विनय, बालमेंद्र, लालता, गोविंद, लल्लन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : करमपुर में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए 4 मैच, बीएचयू वाराणसी ने 9-0 से मऊ को निर्ममता से रौंदा
मुहम्मदाबाद : सब्जी विक्रेता को टक्कर मारकर भाग रही कार ने बाइक सवार महिलाओं को भी मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर >>