सैदपुर : बड़नपुर के प्रधान आदि के खिलाफ वृद्ध ने दी मारपीट की नामजद तहरीर, सीसीटीवी फुटेज वायरल



सैदपुर। थानाक्षेत्र के बड़पनपुर गांव निवासी एक वृद्ध ने थाने में गांव के प्रधान समेत कई के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए पीटने का आरोप लगाया है। वहीं वृद्ध के घर हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गांव निवासी करीब 70 साल के वृद्ध अतवारू प्रजापति पुत्र स्व. पंचम प्रजापति को उनके परिजन घायल अवस्था में पीठ पर लादकर थाने पहुंचे। जहां पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर गांव के प्रधान हरिकेश गुप्ता समेत उनके भाई बबलू, दीपक, संदीप, अजय, रामनिवास आदि पर आरोप लगाया कि वो सभी एकजुट होकर आए और गालियां देते हुए लाठी डंडों से पीटने लगे। इसके बाद वृद्ध ने खुद व अपने परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। कहा कि मारपीट देख मुझे बचाने आई मेरी पत्नी फुलेसरी, रीना देवी पत्नी रामप्रसाद व खुशबू पत्नी राजकुमार को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है, जिसमें कुछ लोग डंडे से हमला करते दिख रहे हैं।