मरदह : करोड़ों की लागत से बनी सड़क का राज्यमंत्री दानिश आजाद ने किया लोकार्पण, सपा को बताया समाप्तवादी पार्टी





मरदह। प्रदेश के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रविवार को क्षेत्र के फेफरा में करोड़ों रूपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया। इसके बाद गांव स्थित निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में गरीबों में कंबल का वितरण किया। राज्यमंत्री ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर सड़क का लोकार्पण किया। इसके बाद कॉलेज में गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राज्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि हम प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता को लाभान्वित करा रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा पर तंज कसा। कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हताशा वाली बात कर रहे हैं और ये बातें उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत पर कहा कि अगर जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है तो सपा के लोगों को स्वीकार करना चाहिए। कहा कि जनता ने सपा को अब पूरी तरह से नकार दिया है और सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई है। कहा कि भाजपा पर जनता को पूरा भरोसा है। सपा ने लोकतंत्र का पूर्णरूप से उपहास किया है और उनके नेताओं ने जनता को गुमराह करके अपनी राजनीति रोटियों सेंकी हैं। इस मौके पर कुंवर रमेश सिंह पप्पू, जितेंद्र नाथ पांडेय, प्रवीण सिंह, रामसुधार यादव, मनोज गुप्ता, जयलाल राजभर, धनंजय चौबे, चंद्रभान सिंह, राकेश यादव, पुनपुन खरवार, संतोष सिंह आदि रहे। अध्यक्षता बृजनाथ सिंह व संचालन विनोद पटेल ने किया। आभार पूर्व प्रधान उदयभान सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : श्री नागा बाबा स्थल पर चल रहे ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन, दूर-दराज से जुटे श्रद्धालु
सैदपुर : बड़नपुर के प्रधान आदि के खिलाफ वृद्ध ने दी मारपीट की नामजद तहरीर, सीसीटीवी फुटेज वायरल >>