करंडा : श्री नागा बाबा स्थल पर चल रहे ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन, दूर-दराज से जुटे श्रद्धालु



करंडा। क्षेत्र के आरी पहाड़पुर स्थित श्री नागा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ सत्र का समापन किया गया। इस दौरान सुबह से ही बाबा का पूजन कार्यक्रम किया जा रहा था। साथ ही बाबा के जीवन चरित्र स्वरूप कुष्मंजलि का परायण सम्पन्न कराकर यज्ञ कराया गया। जिसमें पूरे जिले से श्रद्धालु आए। कहा कि बाबा का संदेश दूर-दूर तक फैल रहा है। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि समिति के माध्यम से हम बाबा के दिव्य जीवन के संदर्भ में लोगों को जानकारी दे पा रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, डॉ. सरोजिनी, रवि सिंह, पुजारी प्रभुनारायण पांडेय सहित धाम के पीठाधीश्वर संत बालक दास महाराज, भुवनेश्वर महाराज, महेंद्र सिंह, इंद्रदेव यादव, घनश्याम सिंह, आनन्द कुमार, संजय पाण्डेय, किशन राजभर, आशीष पाण्डेय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज