जखनियां : मुड़ियारी के हनुमान मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस, महंत ने हनुमान प्रतिमा का किया अनावरण



जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी चट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर समिति व ग्रामीणों के सहयोग से स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिद्ध पीठ भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास महाराज द्वारा मंदिर में स्थापित तीन कपि प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मंदिर व प्रतिमा की विशेषता के बारे में शिष्यों को बताया। कहा कि प्रभु हनुमान हर युग में अपने भक्तों की रक्षा के लिए किसी न किसी रूप में मौजूद रहते हैं। कहा कि सच्चे मन से हनुमान जी को याद रखने पर कोई भी भक्त अनाथ नहीं हो सकता। इसके कई जीते जागते प्रमाण हैं। कहा कि ये मंदिर अपनी भव्यता के लिए काफी लोकप्रिय है। कहा कि भक्तों की अपार भीड़ इस मंदिर में लगी रहती है। यह मंदिर क्षेत्रवासियों के साथ ही दूरदराज के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। पुजारी दुबरी पाल ने बताया कि 2019 में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर समिति द्वारा अनावरण के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अरविंद यादव, चंद्रमा यादव, ओमप्रकाश पांडे, मिंटू यादव, पप्पू पाल, दुर्गा पाल, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, दिनेश सिंह, मोहन राजभर, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, गप्पू सिंह, अश्वनी सिंह, बृजेश सिंह आदि रहे।