नंदगंज : दो गुटों में टकराव कराने की नीयत से समाजविरोधी तत्व ने तोड़ी संत रविदास की प्रतिमा, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा



गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर में बीती देररात में अज्ञात अराजकतत्वों ने संत रविदास की प्रतिमा की प्रतिमा को तोड़ दिया और प्रतिमा को नहर में फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख आक्रोशित हो गए और वहीं पर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया बुझाया व नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वो वहां से हटे। गांव में पोखरा किनारे मंदिर बनाकर उसमें संत रविदास की प्रतिमा लगी हुई थी। इस बीच बीती रात किसी समाजविरोधी तत्व ने दो गुटों में टकराव बढ़ाने की नीयत से मंदिर का ताला तोड़कर अंदर लगी प्रतिमा को तोड़ दिया और उसे नहर में फेंक दिया। जब सुबह लोग उधर से गुजरे तो ये देख गुस्से में आ गए और वहीं पर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने समझाया। लेकिन लोग आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन व आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग पर वो माने। इस मौके पर प्रधान भूपेंद्र यादव, लक्ष्मण राम, अजय यादव, राजू यादव, योगेन्द्र प्रताप, आशुतोष गौतम, सतेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि रहे।