सैदपुर : नुरूद्दीनपर पंप कैनाल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नलकूप विभाग के चीफ इंजीनियर, किसानों को जल्द मिलेगी सौगात



सैदपुर। क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी पर बने पंप कैनाल का नलकूप विभाग के वाराणसी के चीफ इंजीनियर अरुण निखरा की टीम ने किया। करीब आधा दर्जन अधिकारियों के साथ वो पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि के साथ ही नहरों की दूरी बढ़ाने के लिए सर्वे करने पहुंचे थे। राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के प्रस्ताव पर पंप कैनाल का पानी सिधौना गांव के खेतों तक पहुंचाने की स्थिति की जांच की गई। इस दौरान एक्सईएन चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि नुरूद्दीनपर पंप कैनाल पर बिजली के लो वोल्टेज से पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता है। इसके लिए पंप कैनाल पर शासन द्वारा एक विद्युत सब स्टेशन लगाए जाने की अपील की गई है। बताया कि किसानों द्वारा काटकर खेतों में मिला लिए गए नहरों की साफ सफाई और पुनरोद्धार कर कैनाल के पानी को हर माइनर और टेल तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि किसानों को सस्ता सिंचाई साधन उपलब्ध कराने और फसलों की लागत को कम करने के लिए नलकूप विभाग लगातर सक्रिय है। अमेहता के ग्राम प्रधान सरिता मिश्रा ने नहरों की दुर्दशा और अतिक्रमण के खिलाफ विभाग को लिखित पत्रक देकर नहरों को दुरुस्त करने की मांग की। राकेश मिश्रा ने नहरों के निर्माण और मरम्मत में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल और लापरवाही पर ध्यान आकृष्ट कराया। किसानों ने लो वोल्टेज और बाधित बिजली सप्लाई से सिंचाई कार्य न होने की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामप्रधान ने पंप कैनाल पर अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन देने का प्रस्ताव दिया। एसडीओ वीरेन्द्र कुमार और जेई लघु नहर राजेश मिश्रा ने नुरूद्दीनपर पंप कैनाल के निर्धारित नहरों के मानचित्र की मदद से विलुप्त हो चुके नहर और नालियों को दुबारा दुरुस्त करने के लिए भौतिक सर्वेक्षण किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने तेतारपुर में बन रहे नहर निर्माण के गुणवत्ता की जांच की।