मुहम्मदाबाद : जमीन की नापी के बाद लगे सीमांकन के पत्थर को दबंग भाईयों ने उखाड़कर फेंका, मुकदमा दर्ज



मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के चंदनी गांव में राजस्व टीम द्वारा आधिकारिक नापी करके जमीन पर गाड़े गए पत्थर को उखाड़ने पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। गांव निवासी मंगला राय के जमीन की नापी करने के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद नापी करके जमीन का सीमांकन कर दिया और इसके लिए वहां पर पत्थर भी गड़वा दिया। इस बीच गांव निवासी सगे भाई भगवान व उमा पुत्र ब्रह्मदेव और रामदयाल पुत्र बालेश्वर दबंगई दिखाते हुए वहां पहुंचे और वहां गड़े उक्त पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। इस बात की शिकायत मिलने पर राजस्व टीम ने जांच की और शिकायत सही मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद मंगला राय ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज