सैदपुर : असंतुलित होकर गिरे अधेड़ की हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार में असंतुलित होकर गिरे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से वो अचेत हो गए। उन्हें फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। औड़िहार निवासी 38 वर्षीय रतन मोदनवाल के सिर में गंभीर चोट लगी तो वो अचेत हो गए। परिजन आनन फानन सीएचसी लाए, जहां हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर व मोहम्मदाबाद में मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी कर रहे 41 पर मुकदमा दर्ज, 76 बकाएदारों की बत्ती गुल
मुहम्मदाबाद : जमीन की नापी के बाद लगे सीमांकन के पत्थर को दबंग भाईयों ने उखाड़कर फेंका, मुकदमा दर्ज >>